नई दिल्ली: मंगलवार, 18 फरवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ एक मृत्यु कुंभ है। ममता बनर्जी ने कहा कि ये अब महाकुंभ नहीं रहा, मृत्यु कुंभ हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे अंदर महाकुंभ के प्रति पूरा सम्मान, श्रृद्धा है। पवित्र मां गंगा के प्रति पूरा सम्मान है लेकिन इन्होंने क्या किया। कोई प्लानिंग नहीं की, सिर्फ हाईप क्रिएट की, कितने लोगों की मौत हो गई है। ममता बनर्जी ने अपने विधानसभा के अपने संबोधन में सरकार पर महाकुंभ में कोई इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया है।
#WATCH ये महाकुंभ नहीं मृत्यु कुंभ है:-ममता बनर्जी#MahaKumbh_2025 #MamtaBanerjee pic.twitter.com/qNRnVysrpM
— Uday India Magazine (@udayindiaNews) February 18, 2025
सरकार ने कुंभ के लिए कोई इंतज़ाम नहीं किए- ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि वो महाकुंभ और मां गंगा का सम्मान करती हैं लेकिन हकीकत ये है कि सरकार ने कुंभ के लिए कोई इंतज़ाम नहीं किए। इसलिए इतने लोगों की मौत हुई। ममता बनर्जी ने कहा कि अमीरों के लिए स्पेशल कैम्प बनाए गए हैं, उनका किराया एक लाख रूपये रोजाना का है लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं। ममता ने कहा कि इस तरह के मेलों में भगदड़ की आशंका हमेशा रहती है लेकिन इस बार सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, सोमवार 17 फरवरी तक 54.31 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान कर लिया है। बता दें कि महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभवना जताई गई था। हालांकि, ये आंकड़ा काफी आगे चला गया है। महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था। इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा।
Leave Your Comment