logo

सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बनाया पाइप क्लाइंबिंग रोबोट, बोरवेल में फंसे बच्चों की करेगा मदद

Gujarat: students of Govt polytechnic college develop pipe climbing robot

नई दिल्ली- आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का युवा लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। भारत के युवा छात्र छात्राओं ने अनेक ऐसे उपकरण विकिसित किये हैं जो जन जीवन के लिए काफी कारगर सिद्ध हुए हैं अभी हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बोरवेल में गिरे बच्चों को बचाने के लिए एक बेहतरीन तकनीक विकसित की है। छात्रों ने पाइप क्लाइंबिंग रोबोट बनाया है। इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग विभाग के 6 छात्रों ने रोबोट का प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसमें इस्तेमाल किए गए कैमरे की मदद से बोरवेल में फंसे बच्चों को बचाने में मदद मिलेगी। 

कॉलेज के प्रो. सी जी गांधी ने बताया कि छात्र कॉलेज में प्रोजेक्ट के जरिए सीखते हैं। एक दिन वो मेरे पास बेहतरीन आइडिया लेकर आए। उन्होंने मुझसे कहा कि अक्सर बोरवेल में कई बच्चे गिर जाते हैं और उनकी मौत भी हो जाती है। हम उनकी मदद करने के लिए पाइप क्लाइंबिंग रोबोट डेवलप करना चाहते हैं। मैंने उनके इस कदम की सराहना की और प्रोजेक्ट के लिए उन्हें गाइड किया।

कैसे काम करेगा ये रोबोट

प्रो. ने बताया कि इस रोबोट का बेसिक फीचर बोरवेल के अंदर जाकर वाई-फाई कैमरे की मदद से बच्चे की करंट सिचुएशन बताना है। रोबोट में एक वाई-फाई कैमरा लगा है जिसे दूर से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें आईपी कैम और कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए रियल टाइम डेटा मिलता है। यह 23 फीट की गहराई तक जाकर डाटा दे सकता है। रोबोट अभी प्रोटोटाइप मोड में है। पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसका इस्तेमाल बोरवेल से बच्चों को बचाने के अलावा दूसरे कामों के लिए भी किया जा सकता है। इसकी मदद से गहरे पानी सप्लाई लाइनों की मरम्मत की जा सकती है। साथ ही जमीन के अंदर गैस पाइप लाइनों के रिसाव को भी रोका जा सकता है।

 

Leave Your Comment

 

 

Top