logo

मुंबई यूनिवर्सिटी में भारी बारिश के कारण परीक्षाएं रद्द

Mumbai University postpones all exams of Centre of Distance and Open Learning

देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार मानसूनी बारिश अपना कहर बरसा रही है.देश के आर्थिक राजधानी मुंबई का भी बारिश के कारण  बुरा हाल हो गया है। ऐसे में मुंबई विश्वविद्यालय ने वर्षा के कारण शहर की खराब स्थिति को देखते हुए चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

नई दिल्ली-देश के ज्यादार हिस्सों में भारी बारिश हो रही है बारिश के कहर से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है इस बीच मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण बुरा हाल हो गया है। ऐसे में मुंबई विश्वविद्यालय ने वर्षा के कारण शहर की खराब स्थिति को देखते हुए  चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए नोटिस के अनुसार, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन की 8 जुलाई को होने वाली सभी परीक्षाएं 13 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। 

यूनिवर्सिटी ने 'एक्स' पर किया पोस्ट

यूनिवर्सिटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स 'एक्स' पर लिखा,कि भारी बारिश के कारण, 8 जुलाई 2024 को होने वाली सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, जो पहले 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होती थीं। इन परीक्षाओं की नई तिथि 13 जुलाई 2024 होगी।' पोस्ट में आगे लिखा है कि समय और स्थान वही रहेगा बता देंमुंबई इन दिनों भारी बारिश के संकट से जूझ रही है। मुंबई में हालात बाढ़ के जैसे हो गए हैं जिस कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त पड़ गया है। आपको बता दें कि इस भारी बारिश का असर मुंबई की ओर ट्रेन और ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ा है।

सड़क मार्ग से लेकर हवाई मार्ग तक सब पर भारी बारिश की मार पड़ी है। मुम्बई एयरपोर्ट पर 27 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई। यही नहीं, रात 2.20 से 3.40 तक एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद करना पड़ा। फ्लाइट्स को अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर जैसे शहरों मे डाइवर्ट करना पड़ा।

 

 

Leave Your Comment

 

 

Top