logo

IND VS ENG SECOND TEST UPDATE: दूसरे टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया

IND VS ENG SECOND TEST UPDATE: India's resounding victory in the second test, defeating England by 106 runs

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: 2 फरवरी को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 106 रनों से मात दे दी है। पहले मैच में 28 रनों की हार के बाद भारतीय टीम ने यह कारनामा किया है। 389 रनों के लक्ष्य को डीफेंड करते हुए भारत की तरफ से अश्विन ने 3 तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट तो वहीं मुकेश कुमार और कुलदीप ने दूसरी पारी में कुल 1-1 विकेट हासिल किये।

भारत ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। जिसके मुताबिक भारत ने पहली पारी में कुल 396 रन बनाये। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में मात्र 253 रन ही बना सकी। बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 255 रन बनाये जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने कुल 389 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन पर धराशाही हो गई।

भारत की तरफ से पहली पारी में य़शस्वी जयसवाल ने 209 रनों तथा दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 104 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली।

बता दें कि भारत की तरफ से कप्तान रोहित ने दूसरी पारी में 13, शुभमन गिल 104, श्रेयस अय्यर 29, रजत पाटीदार 9, अक्षर पटेल 45 तो वहीं अश्विन ने 29 रनों की पारी खेली।


क्या थी दूसरे टेस्ट में दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 -

भारत -  यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन


 

Leave Your Comment

 

 

Top