नई दिल्ली - हिमांचल प्रदेश में अवैध मस्जिद के निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी थमा नहीं था कि हिमाचल प्रदेश के दूसरे शहर मंडी में भी एक मस्जिद को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. मंडी के सदर बाजार में बने इस मस्जिद में अवैध निर्माण की शिकायत को लेकर लोगों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया. हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. बता दें कि शिमला में विवाद होने के बाद मंडी में मस्जिद को लेकर मामला उठा. इस मस्जिद को लेकर कोर्ट में भी मामला चल रहा है. लोगों का कहना है कि ये पूरी मस्जिद ही अवैध है जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि इस मस्जिद का कुछ ही हिस्सा ही अवैध है. जिसे वो गिराने के लिए तैयार हैं. इस मस्जिद के इस हिस्से को जो अवैध था उसे मुस्लिम समुदाय के लोग गिरा भी चुके हैं.
मंडी में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर अब शहर में हालात सामान्य होने लगे हैं. तीन घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्का और वॉटर कैनन के इस्तेमाल के बाद अब लोग घरों को वापस लौटने लगे हैं. मंडी पुलिस ने भीड़ को मस्जिद की तरफ बढ़ने नहीं दिया है. फिलहाल, अब भी पुलिस मौके पर मौजूद है. डीसी मंडी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया है.
After Sanjauli protests break out in Mandi over alleged illegal mosque construction, water cannon used to disperse crowd
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/ApMV068rwP#sanjaulimasjid #Mandi #HimachalPradesh pic.twitter.com/PM4Yk7nXXd
Leave Your Comment