logo

SAWAN 1ST MONDAY: सावन का पहला सोमवार आज, देशभर के शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का तांता

SAWAN 1ST MONDAY: Today is the first Monday of Sawan, devotees throng Shiva temples across the country

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: 11 जुलाई, शुक्रवार को सावन का महीना शुरू होने के बाद 14 जुलाई, सोमवार को सावन महीने का पहला सोमवार है। ऐसे में दर्शन और जल अर्पित करने के लिए देशभर के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगातार देखने को मिल रही है। बता दें कि ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है।  इस माह का पहला सोमवार और भी खास होता है क्योंकि सोमवार पहले से ही भगवान शिव को समर्पित किया गया है। इसलिए भक्त इस दिन व्रत और पूजा अनुष्ठान करते हैं। मान्यता है कि इसी माह में देवी गौरी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और देवी गौरी को पत्नी रूप में स्वीकारा। साथ ही कहा जाता है कि हर साल देवों के देव महादेव इसी माह अपने ससुराल भी जाते हैं। ऐसे में यह पूरा माह बेहद पवित्र माना जाता है। इस माह का पहला सोमवार और भी खास होता है क्योंकि सोमवार पहले से ही भगवान शिव को समर्पित किया गया है। इसलिए भक्त इस दिन व्रत और पूजा अनुष्ठान करते हैं।

आइये जानते हैं देश के अलग-अलग मंदिरों का हाल-- 

वाराणसी- 

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी। 

देवघर--

देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सावन के पहले सोमवार पर यहां श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे।

महाकाल, उज्जैन- 

पवित्र सावन माह के पहले सोमवार पर उज्जैन के महाकाल में बाबा भोलेनाथ का अद्भुत भस्म आरती।  

दिल्ली--

दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भीड़।

Leave Your Comment

 

 

Top