logo

Haldwani Violence: अवैध मदरसे और नमाज स्थल तोड़ने को लेकर उपद्रवियों ने किया भीषड़ हंगाम, 4 की मौत, 250 घायल, धारा 144 लागू

Haldwani Violence: Miscreants create ruckus over demolition of illegal madrassa and namaz place, 4 killed, 250 injured, Section 144 applied

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: गुरुवार, 8 फरवरी की शाम उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभुलपुरा में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामें के बाद उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी तथा आगजनी की गई। जिसमे 4 लोग की मौत तथा 250 से भी अधिक लोग घायल हो गये। जिनका इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है। अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने को लेकर विशेष समुदाय के द्वारा हंगामा किया गया, जिसमें स्थानिय प्रशासन, पुलिस, पत्रकार के  ऊपर किये गए पत्थरबाजी में कई पुलिस वाले घायल हो गए। 
 

 

Top