logo

पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'AC, कुर्सी, पंखे और LED तक चुरा ले गए मनीष सिसोदिया'

BJP MLA from Patparganj Ravindra Singh Negi made a big allegation on Manish Sisodia, said- 'Manish Sisodia stole even AC, chair, fan and LED'

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में 27 साल बाद अपना सीएम बनाने जा रही है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर बीजेपी के नेता और पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पटपड़गंज के विधायक ऑफिस से मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सारा सरकारी सामान चोरी कर लिया है। मनीष सिसोदिया और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक ऑफिस से AC,  कुर्सी,  पंखे और LED सब चुरा लिए हैं।' वे सभी चोर हैं इसलिए ही दिल्ला का विकास नहीं हो रहा था। 

रवींद्र नेगी का वीडियो- 

 

मामले में जब PWD के जेई वेद प्रकाश से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने विधायक ऑफिस को कोई सामान ही नहीं दिया था। वहीं, मनीष सिसोदिया का जो विधायक प्रतिनिधि है। उसका कहना है कि एक भी सरकारी सामान हम नहीं ले गए हैं। जो हमारा सामान था। कार्यकर्ताओं का सामान था वही ले कर गए हैं। इसके साथ ही सिसोदिया के प्रतिनिधि ने ये भी कहा कि जो 2 AC गायब होने का आरोप लगा रहे हैं, वो AC किराए पर लिया गया था। जिसका AC था वो ले गए। बीजेपी विधायक द्वारा मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों पर अभी आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

Leave Your Comment

 

 

Top