logo

AQI के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब, राहत मिलने के आसार बेहद कम

According to AQI, the air of Delhi-NCR is very bad, chances of getting relief are very less

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: SAFAR-India के मुताबिक,  दिल्ली में सोमवार, 30 अक्टूबर की  सुबह 7 बजकर 33 मिनिट पर ओवरओल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 322 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।  ठंड का मौसम शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर की हवा  एक बार फिर से जहरीली होने लगी है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। वहीं नोएडा भी इस मामले में पीछे नहीं है। नोएडा की हवा भी बहुत खराब है। वहीं बात अगर आर्थिक नगरी मुंबई की करें तो यहां हवा की क्वालिटी मध्यम श्रेणी में है। दिल्ली से सटे नोएडा में SAFAR-India के मुताबिक,  ओवरओल एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली के मुताबिक 2 प्वाइंट अधिक यानी कि (AQI) 324 है, यह भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

वहीं अगर बात की जाए तो मुंबई की हवा इन दिनों दिल्ली-नोएडा से बेहतर है। SAFAR-India के मुताबिक, मुंबई में ओवरओल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में है। इसका मतलब यह है कि मुंबई की हवा दिल्ली-नोएडा से बेहतर है और रहने लायक है।  रविवार, 29 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई थी। महीने के अंत तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है। यह जानकारी मौसम-निगरानी एजेंसियों ने दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शहर का बीते 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया, जो शनिवार को 304 था। शुक्रवार को यह 261 था, जो 'खराब श्रेणी' को दर्शाता है।

AQI को ऐसे पहचानें -

अगर एक्यूआई शून्य से 50 के बीच तो यह- 'अच्छा'

अगर यही  51 से 100 के बीच तो यह- 'संतोषजनक'

वहीं यह 101 से 200 के बीच है तो यह- 'मध्यम'

201 से 300 के बीच- 'खराब'

301 से 400 के बीच 'बहुत खराब'

401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

Leave Your Comment

 

 

Top