logo

World Cup 2023: वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा आज, जानिये क्या होगी संभावित प्लेइंग 11, ऐसा बन रहा समीकरण

World Cup 2023: India's second match against Afghanistan in the World Cup today, know what will be the possible playing 11, the equation is being formed like this

मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोपहर 2 बजे शुरु होगा। इस मैच में फैंस की नजरें इस बात पर भी होंगी कि क्या टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का सामना अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल-हक से होगा या नहीं।


WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली:  11 अक्टूबर बुधवार को दिल्ली स्थित अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होने वाला है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ही टीम के बीच मैंच काफी रोमांचक हो सकता है। जिसका प्रमुख कारण आईपीएल में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच की नोक- झोंक है। साथ ही बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ यह मैंच इसलिए भी खास होगा क्योंकि अफगानिस्तान के करिश्माई गेंदबाज राशिद खान फिर से अपने स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों के सामने कठिनाई पैदा कर सकते हैं। राशिद इससे पहले रोहित, विराट के साथ अन्य कई भारतीय बल्लेबाजों के सामने दिक्कतें पैदा कर चुके हैं।

बता दें कि भारत की तरफ से बुमराह, सिराज, शमी और कुलदीप एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं जो अफगानिस्तान की टीम के लिए खासा दिक्कत का सबब बन सकता है। भारतीय टीम का यह विश्व कप का दूसरा मुकाबला होगा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की थी तो अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो विश्व कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज करें तो अफगानिस्तान को अपनी पहली जीत का इंतजार होगा। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोपहर 2 बजे शुरु होगा। इस मैच में फैंस की नजरें इस बात पर भी होंगी कि क्या टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का सामना अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल-हक से होगा या नहीं।

पिच और मौसम का हाल-

दिल्ली में एक गर्म दिन रहने की उम्मीद है और बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहने का अनुमान है। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले अभी तक हाई स्कोरिंग रहे हैं, ऐसे में एक और मुकाबला हाई स्कोरिंग रहने का अनुमान है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने साल 2013 के बाद से 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं. लेकिन बड़ा स्कोर हासिल करने में भी ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।

ऐसे हैं आंकड़े-

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मुकाबले हुए हैं। इसमें दो मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि एक मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं आया है। बात अगर विश्वकप रिकॉर्ड की करें तो दोनों देश विश्व कप में सिर्फ एक बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं और इस दौरान भारत ने जीत दर्ज की है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11-  

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार पर होगी।

Leave Your Comment

 

 

Top