WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: 5 अक्टूबर को शुरु हुए विश्वकप में एक अहम मुकाबला 14 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जहां विश्व की सबसे बड़ी रायवल टीम यानी कि भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है। ऐसे में एक बार फिर से सांसे रोक देने वाले मैच की कयास लगाई जा रही है। आईसीसी विश्वकप 2023 में दुनियाभर की 10 टीमें धमाल मचा रही हैं। इसी बीच भारत ने भी अपने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर विश्वकप की सबसे प्रबल दावेदार टीम होने का निशान सभी टीमों के जहन पर छोड़ दिया है। भारत ने 8 अक्टूबर को कंगारु टीम, फिर 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम को रोमांचक मैच में मात दी । जिसके बाद रोहित एंड कंपनी अब 14 अक्टूबर को होने वाले अपने तीसरे मुकाबले में अपने सबसे बड़ी रायवल टीम पाकिस्तान को भी मात देने के लिए कमर कस चुकी है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबले में जीत हासिल कर अपनी भी प्रबल दावेदारी विश्वकप के टॉप 4 के लिए दी है।


माना जा रहा है कि भारत की ओर से कई बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएंगे। जिसमें सबसे बड़ा और सबसे प्रमुख नाम किंग कोहली का आता है। किंग कोहली ने पिछले दो मैंचों में शानदार प्रदर्शन किया है और अबतक 2 मैंचों में 140 रन बनाए हैं। ऐसे में डेंगू से उभर कर आ रहे शुभमन गिल से भी बेहतर पर्फार्मेंस की उम्मीद लगाई जा रही है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने पिछले ही मैंच में अपना रौद्र रुप सभी को दिखा दिया। जिसमें रोहित ने भारत की तरफ से विश्वकप में सबसे कम गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया । रोहित ने महज 63 गेंदों में ही शतक लगाया। मध्य क्रम में भारत की तरफ से इनफार्म बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक और जडेजा से भी बेहतर पारी की उम्मीद लगाई जा रही है।

विश्वकप 2023 में अबतक भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। और पाकिस्तान के खिलाफ अपने अगले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि पाकिस्तान को दुनिया की बेस्ट बालिंग यूनिट के तौर पर जाना जाता है पर पिछले कुल मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों ने यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि भारत इस वक्त विश्व की बेस्ट गेंदबाजी यूनिट है। बता दें कि भारतीय गेंदबाजों नें विश्वकप 2023 के अपने पहले ही मुकाबले में कंगारु टीम को पस्त कर दिया। जिसमें भारत की तरफ से जडेजा ने 4 तो वहीं बुमराह ने 2 और कुलदीप, हार्दिक, सिराज औऱ अश्विन ने 1-1 विकेट प्राप्त किए और कंगारु टीम को 199 के बेहद कम स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। जिसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने फिर से कमाल दिखाया। जिसमें भारत के पेस किंग जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए, तो वहीं हार्दिक ने 2 और शार्दुल ने 1 विकेट हासिल किया।

अब ऐसे में शनिवार यानी कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत पाकिस्तान मुकाबले भारतीय गेंदबाज अपना जलवा फिर से बिखेरने को तैयार हैं। भारत की तरफ से अबकत सर्वाधिक 6 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं।

वहीं अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो, पाकिस्तान टीम ने भी अपने शुरुआती दोनों ही मैंच में जीत हासिल की है। जिसके साथ ही पाकिस्तान की टीम इस वक्त अंकतालिका में भारत के बाद चौथे स्थान पर काबिज है। बता दें कि पाकिस्तान की की तरफ से 14 तारीख को होने वाले मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिश राउफ, हसन अली भारतीय ओपनर बल्लेबाजों के लिए नए गेंद के साथ परेशानी का सबब बन सकते हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पिछले कई मुकाबलों में भारतीय ओपनर्स के सामने काफी दिक्कतें पैदा की हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज राउफ ने अबतक दो मैंचो में कुल 5 विकेट तो वहीं हसन अली ने 6 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए पाकिस्तान की तरफ से अबतक दो मैंचो में सर्वाधिक 199 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए हैं। रिजवान के अलावा पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी इस विश्वकप में हल्कि ढीली नजर आ रही है। एकदिवसीय मैंच के नंबर 1 बल्लेबाज व पाकिस्तान के कप्तान बाबर के साथ अन्य बल्लेबाजों का बल्ला भी शांत नजर आया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ अश्वीन , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज।

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।


प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह ने पिछले दिनों आईपीएल में भी अपनी परफॉरमेंस का जलवा बिखेरा था। और अब वह एक बार फिर से Words Cup में भी स्पेशल अंदाज में अपने सदबहार गाने गाते दिखाई पड़ेंगे। और इससे आप समझ सकते हैं कि मैच से पहले कैसा समा बंधने जा रहा है।

अरिजीत सिंह के अलावा आशा भोसले, शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया का जलवा भी इवेंट में देखने को मिल सकता है। BCCI ने इस भव्य समारोह के लिए महानायक अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी न्योता भेजा है।
Comments (1)
S
Your finding inRegional language will make the diffrence