logo

दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, तेज आंधी के साथ भारी बारिश, तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट

Weather changed in Delhi-NCR, heavy rain with strong storm, rain alert for three days

नई दिल्ली: लगातार पड़ रही तेज गर्मी के बीच शुक्रवार 2 मई को दिल्ली में भारी बारिश और तेज तूफान देखने को मिला।  जिसके कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने के कारण यातायात प्रभावित रहा। बारिश औऱ तूफान के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से काफी देर तक फ्लाइट का संचालन प्रभावित रहा। 140 से ज्यादा फ्लाइट पर खराब मौसम का असर पड़ा। 40 फ्लाइट कैंसिल हुईं, 100 देरी से रवाना हुईं। वहीं, दो फ्लाइट जयपुर और एक फ्लाइट अहमदाबाद डाइवर्ट की गई। वहीं दिल्ली के जफरपुर कला इलाके में एक मकान पर पेड़ गिर गया। इस हादसे में 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। 

तीन दिन तक बारिश का अलर्ट

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। इस वजह से गाड़ियां भी सड़कों पर रेंगती हुई नजर आईं। इस बारिश की वजह से मौसम भी बदल गया है। दिल्ली के साथ-साथ यूपी, हरियाणा और पंजाब के भी तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने तीन दिन दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका भी जताई थी। 

 

Leave Your Comment

 

 

Top