logo

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल से अयोध्या धाम के लिए पहली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Union Minister Anurag Thakur flags off the first train from Himachal to Ayodhya Dham

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार, 5 फरवरी को तड़के अंदौरा से अयोध्या धाम तक संचालित होने वाली 'आस्था स्पेशल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश से पहली ट्रेन राम भक्तों के जत्थों को लेकर अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गई है। आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि , "वर्षों का सपना सच हो गया है क्योंकि राम मंदिर का निर्माण हो गया है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश से अयोध्या धाम के लिए पहली ट्रेन राम भक्तों के समूहों के साथ रवाना हो गई है।" 

अनुराग ठाकुर का एक्स पर पोस्ट-

अनुराग ठाकुर ने इस बीच अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा कि 500 वर्षों की साधना-प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बने भव्य-दिव्य राम मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर से रामभक्तों का ताँता लगा है। राम लला के दर्शन के लिए लोगों में अपार उत्साह है, हर कोई अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के बाल रूप को नैनों में बसाने के लिए आतुर है। देवभूमि हिमाचल से रामभक्त अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकें इसके लिए आज अपने संसदीय क्षेत्र के अंब-अन्दौरा रेलवे स्टेशन से सैकड़ों रामभक्तों से भरी आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम की ओर गतिमान करने का सौभाग्य मिला। देवभूमि के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है, और इस शुभ दिन पर हिमाचल प्रदेश को इतनी बड़ी सुविधा देने के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw  जी का हृदय तल से आभारी हूँ।

 

Top