logo

टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, जानिये क्या है पूरा समीकरण, क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Today India will face England in the second semi-final of T20 World Cup, know what is the complete equation, what will be the playing 11 of both the teams

WRITER-सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: गुरुवार, 27 जून को टी20 विश्वकप सेमीफाइन में भारत का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होना है। बता दें कि टी20 विश्वकप मुकाबले के सेमीफाइनल में वर्ष 2022 में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ था जिसमें भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब ऐसे में एक बार फिर से दोनों ही टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में हो रहा है, जिससे अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका होगा। वहीं दूसरी ओऱ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम का फाइनल में प्रवेश हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की की है।

250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम- 

27 जून को भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अगर बारिश रोड़ा बनती है तो उसके लिए रिजर्व डे की जगह 250 मिनट एक्स्ट्रा टाइम की तौर पर रखा गया है। अगर मैच एक्सट्रा समय में जाता है, तो ये 28 जून को खत्म होगा। अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है, तो वह 28 जून को सफर भी करेगी। फाइनल मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा। 

सेमीफाइनल से पहले ही कप्तान रोहित का बयान

सेमीफाइनल मैच से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि केवल एक चीज जिसकी मुझे चिंता है वह यह है कि यदि मैच काफी देर तक चलता रहा, तो हमारे पास एक चार्टर उड़ान होगी। हो सकता है कि हमारी वह उड़ान छूट जाए। हमें अगले स्थान पर ले जाना आईसीसी और क्रिकेट वेस्टइंडीज का काम है। इसके बाद कप्तान ने हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत खत्म की।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज ,यशस्वी जायसवाल। 

इंग्लैंड की टीम: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले

Leave Your Comment

 

 

Top