logo

रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी , रूसी भाषा में भेजा गया ईमेल

Threat to bomb Mumbai office of Reserve Bank of India, email sent in Russian language

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली I शुक्रवार, 13 दिसंबर को मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य केंद्र को  बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। बता दें कि ईमेल  के मुताबिक रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी रूसी भाषा में दी गई और RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Channel  Join Now

Facebook Profile    Join Now

Instagram Profile   Join Now

एक साल में दो बार मिल चुकीं धमकियां
पिछले महीने भी RBI के कस्टमर केयर को ऐसी ही धमकी मिली थी। मुंबई स्थित कस्टमर केयर सेंटर पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का 'CEO' बताया था। पिछले साल 23 दिसंबर को भी RBI को बम की धमकी भरा ईमेल मिला था। इस ईमेल में तत्कालीन गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई थी।

Leave Your Comment

 

 

Top