नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को पूरे भारत में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 5,000 पार कर गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोवि़ड के मरीजों की संख्या कुल 5755 दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सूची में केरल 1806 एक्टिव केस के साथ सबसे ऊपर है तो वहीं गुजरात दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, दिल्ली चौथे और महाराष्ट्र पांचवे स्थान पर है। बता दें कि बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कोरोना को लेकर परामर्श जारी करना शुरू कर दिया है। केंद्र ने सुविधा-स्तर की तैयारियों का आकलन करने के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया है। वहीं यूपी में बढ़ते मामले को देखते हुए नोएडा में 7-9 जून तक के लिए धारा 163 लागू कर दिया गया है । पिछले 24 घंटों में 4 नई मौतें दर्ज की गई हैं।
पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना के 127 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में 102, पश्चिम बंगाल में 26 और दिल्ली में 73 कोरोना के मामले आए हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के 391 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 665 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के चलते 1 जनवरी से सात मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्र ने सभी राज्यों को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं। इस साल जनवरी से अब तक कुल मामले बढ़कर 1,258 हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से एक और मौत की सूचना मिली है। इससे मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।
Leave Your Comment