logo

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज, जानिए क्या होगी भारत की संभावित प्लेइंग XI

The fourth match of the five-match T20 series between India and New Zealand is today. Know India's probable playing XI

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी कि बुधवार, 28 जनवरी को विशाखापत्तनम (वाइजैग) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में क्या बदलाव करती है, क्योंकि सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को अब तक कोई भी टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम हार्दिक पंड्या को आराम देने पर विचार कर सकती है। हार्दिक को इंजरी-प्रोन माना जाता है और टीम मैनेजमेंट उन्हें बड़े टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट और फ्रेश रखना चाहता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर को शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों के लिए तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, अब उनके खेलने की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की सलाह है कि तिलक वर्मा को पूरी तरह फिट होने से पहले जल्दबाजी में मैदान में न उतारा जाए। ऐसे में चौथे टी20 में श्रेयस अय्यर को हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट न सिर्फ अय्यर की क्षमताओं को परखना चाहता है, बल्कि उन्हें टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करने का एक दुर्लभ मौका भी देना चाहता है।


IND vs NZ 4th T20I के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा -ओपनर, संजू सैमसन ओपनर, ईशान किशन बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) - बल्लेबाज, श्रेयस अय्यर बल्लेबाज, शिवम दुबे ऑलराउंडर, अक्षर पटेल - ऑलराउंडर, रवि बिश्नोई स्पिनर, कुलदीप यादव स्पिनर, अर्शदीप सिंह - तेज गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह - तेज गेंदबाज

बेंच परः हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा


 

Leave Your Comment

 

 

Top