नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरु होगा। अहम मुकाबले से एक दिन पूर्व मेहमान टीम इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं भारतीय प्लेंइंग 11 का ऐलान आज मैच के दौरान किया जाएगा। इस सीरीज में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को आराम दिया गया है। वहीं कुल 14 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। तो दूसरी ओर पूरी तरह से फीट ना होने के कारण दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाये हैं।
किस टीम का पलड़ा भारी-
बता दें कि अबतक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 24 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 13 तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने 11 में जीत दर्ज किया है। इस आंकड़े को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारतीय दल का पलड़ा इंग्लैंड टीम के मुकाबले भारी है।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट कि जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के हाथों में होगी।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान),हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
Leave Your Comment