logo

चेन्नई में एयर शो के दौरान भगदड़, 5 की मौत, 200 से अधिक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Stampede during air show in Chennai, 5 killed, more than 200 admitted to hospital

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: 8 अक्टूबर को मनाये जाने वाले  भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रविवार, 6 अक्टूबर को चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो आयोजित किया गया। बता दें कि पिछले साल प्रयागराज में हुए एयर शो की ही भांति इस बार भी मरीना बीच पर रविवार को आयोजित ‘एयर शो’ आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।  इस बीच एयर शो खत्म होने के बाद यहां पर भगदड़ मच गई। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 200 से ज्यादा लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Beach

चेन्नई में 92वें भारतीय वायु सेना (IAF) दिवस के अवसर पर खास नजारा था। यहां पर लोग बीच पर लोग एयर शो का आनंद ले रहे थे।

IAF SHow

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, वायुसेना प्रमुख (CAS) एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, डीएमके नेता दयानिधि मारन समेत कई बीच पर एयर शो का आनंद ले रहे थे।

IAF

भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए राष्ट्रीय गौरव का क्षण मनाने वाला दिन चेन्नई के मरीना बीच पर मातम में बदल दया। शो खत्म होने के बाद भगदड़ मच गई 5 लोगों की मौत हो गई।

IAF

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन डीएमके नेता दयानिधि मारन के साथ चेन्नई के मरीना बीच पर 92वें भारतीय वायु सेना (IAF) दिवस के अवसर पर आयोजित एयर शो का लुत्फ ले रहे थे।

 

IAF

एयर शो देखने के लिए तमिलनाडु के दूसरे शहरों से लोग ट्रेन के माध्यम से चेन्नई पहुंचे हुए थे। पुलिस ने बताया कि एयर शो के दौरान भगदड़ मचने से 5 की मौत और 200 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave Your Comment

 

 

Top