logo

कांग्रेस को यूपी में 11 सीटें दे सपा ने किया गठबंधन, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी

SP formed alliance by giving 11 seats to Congress in UP, Akhilesh Yadav tweeted the information

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: शनिवार, 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने अहम जानकारी सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से साझा की है। बता दें कि अखिलेश यादव नेे अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।

अखिलेश यादव का एक्स पर पोस्ट- 

 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर इस वक्त सभी राज्यों में  INDIA  गठबंधन में सुगबुगाहट तेज हो गई है। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव में उमीद्दवारों को लेकर मंथन करना शुरु कर दिया है। पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा है कि  कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अब सबकुछ तय हो गया है। पार्टी गठबंधन के साथ मेल बना कर उम्मीदवारों के नाम के साथ च्रर्चा कर रही है। 

Leave Your Comment

 

 

Top