logo

लैंड फॉर जॉब मामले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू प्रसाद यादव समेत सात लोगों को जमानत

Seven people including Lalu Prasad Yadav granted bail in money laundering case of Land for Job case

नई दिल्ली - दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू प्रसाद यादव , तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपियों को जमानत दे दी है. कोर्ट के समन के बाद ये तीनों दूसरे आरोपियों के साथ स्पेशल जज विशाल गोगने की कोर्ट में पहुंचे थे. आज कोर्ट में लालू , तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के अलावा मीसा भारती और दूसरे सह-आरोपी भी पहुंचे. कोर्ट ने आज सभी सात आरोपियों को जमानत दे दी. उन्हें 1-1 लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दी गई है. अगली सुनवाई की तारीख 25 अक्टूबर है.

इस मामले में पिछले 7 मार्च को कोर्ट ने ईडी के मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी. कोर्ट ने 18 सितंबर को ईडी की ओर से दाखिल पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था.

कोर्ट ने जिन आरोपियों को समन जारी किया है उनमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, किरण देवी, हजारी प्रसाद राय, संजय राय और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं. ईडी ने 6 अगस्त को इस मामले में पहली पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी की चार्जशीट में ईडी ने 11 लोगों को आरोपी बनाया है. चार्जशीट में 96 दस्तावेजों को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया है.

जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप
लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी’ में लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली। कई लोगों ने सामने आकर अपने बयान के जरिए यह तस्दीक की है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने उनकी जमीन लेकर उन्हें ग्रुप डी में नौकरी दी थी। मामले में 30 आरोपी शाम‍िल हैं।

Leave Your Comment

 

 

Top