नई दिल्ली: गुरूवार, 13 फरवरी को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के टीम प्रबंधन ने टीम की कप्तानी को लेकर बड़ी घोषणा की है। RCB टीम प्रबंधन ने टीम के नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार के नाम की घोषणा की है। ऑक्शन के समय से ही इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि आखिर बेंगलुरु टीम की कमान किसके हांथ में सौंपी जाएगी। इस कड़ी में पाटीदार के साथ RCB के ऑल टाइम फेवरेट विराट कोहली का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन टीम प्रबंधन ने रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी हैं।
रजत के पास कप्तानी का है अनुभव:
बता दें कि IPL के अभी तक के इतिहास में बेंगलुरु ने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। लेकिन इस बार रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम यह खिताब पहली बार अपने नाम करने की कोशिश करेगी। रजत पाटीदार को टीम ने इस बार के सीजन के लिए रिटेन किया था। 31 वर्षीय पाटीदार के पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव है। उनकी कप्तानी में मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि खिताबी मुकाबले में मुंबई से पांच विकेट से हार गई थी।
इस टूर्नामेंट में पाटीदार सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। अजिंक्य रहाणे ने 10 मैचों में 61 के औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। अब पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब की उम्मीद लगाएगी।
Leave Your Comment