logo

राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात, स्‍टेशन पर बने 'कुली', सिर पर उठाया सामान

Rahul Gandhi met the porters at Anand Vihar railway station, became 'coolies' at the station, carried luggage on their heads

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्‍ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों के बाद अब गुरुवार 21 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से रूबरू होने पहुंचे। जिसके बाद राहुल गांधी ने दिल्‍ली के आनंद विहार आईएसबीटी का दौरा किया।  इस दौरान उन्‍होंने कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया। साथ ही कुलियों के हाथ का बिल्ला भी पहना।  राहुल गांधी ने इस दौरान कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली लाल रंग की शर्ट भी पहले हुए नजर आए।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के इस कदम को भारत जोड़ो यात्रा का ही एक अंग और एक मुहिम बताया है। इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के साथ 'यात्रा' और इस दौरान उनसे हुई बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसको लेकर कांग्रेस ने बताया था कि ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं सुनने के लिए राहुल ने यह यात्रा की थी। इसके कुछ दिनों बाद राहुल गांधी करोल बाग बाइक मार्केट पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने मैकेनिकों से बातचीत की थी।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ऐसा केवल भारत में ही नहीं बल्कि अपने विदेशी दौरे पर भी करते हुए नजर आए हैं।

कांग्रेस पार्टी का ट्विट-

राहुल गांधी के आनंद विहार रेलवे स्टेशन भ्रमण के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है..." 

सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर तस्वीर साझा कर दिया बयान-

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है- “17 अगस्त को जब राहुल जी आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी गये थे, तब आनंद विहार रेलवे स्टेशन के कुलियों ने इच्छा जतायी थी कि राहुल गांधी जी उनसे मिलें, उनकी समस्याओं को सुनें। आज सवेरे राहुल गांधी जनता के बीच उनसे मिलने, उनकी परेशानियाँ समझने, उनको ढाँढस बंधाने जा पहुँचे।”

रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा- “बहुत खुशी महसूस हुई कि हम आटो ड्राइवरों और कुलियों से मिलने के लिए राहुल गांधी आए। उन्होंने हमारी समस्याएं जानी और कहा कि उसे आगे तक ले जाएंगे ताकि समस्याओं का हल हो सके।”

Leave Your Comment

 

 

Top