logo

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच लंदन के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, जानिए पूरी खबर

Rahul Gandhi left for London in the middle of the Parliament's winter session; know the full story

नई दिल्ली: सोमवार, 15 दिसंबर की सुबह लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र के बीच लंदन के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से सुबह करीब 3 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट नंबर BA 142 से लंदन के लिए उड़ान भरी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी लंदन से जर्मनी के लिए जाएंगे।

19 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 1 दिसंबर से शुरू हुआ यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें निर्धारित हैं। सोमवार को दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू होगी, जहां लंबित विधेयकों पर फोकस रहेगा। 

अभी तक हंगामे दार रहा ये सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र अब तक हंगामेदार रहा है। मुख्य रूप से वंदे मातरम् में बहस के दौरान और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मतदाता सूची संशोधन और चुनाव सुधारों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई है।

Leave Your Comment

 

 

Top