logo

दिल्ली में बांग्लादेश के अल्पसंख्याकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नारी शक्ति मार्च मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक रैली

protest march organised by Nari Shakti Forum against the atrocities being committed on minorities in Bangladesh.

नई दिल्ली- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारी शक्ति मंच द्वारा मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक आयोजित विरोध मार्च शूरू हो गया है इस मार्च में हजारों महिलाएं शामिल हो रही हैं. मार्च सुबह 11 बजे मंडी हाउस से शुरू हो गया है, जो बाराखंभा रोड, टॉलस्टॉय रोड होते हुए जंतर मंतर पहुंचेगा.  बता दें कि मार्च में बांग्लादेश में अल्पसंख्याको पर हो रहे अत्याचारों का विरोध किया जा रहा है हजारों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

इस दौरान प्रदर्शन में सांसद बांसुरी स्वराज भी पहुंची. उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए हालात बेहद चिंताजनक हैं. इस अस्थिरता का सबसे बड़ा शिकार बांग्लादेश का हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यक हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है और पुरुषों पर अत्याचार हो रहा है. हमारे धार्मिक स्थलों को भी तोड़ा जा रहा है. आज के विरोध मार्च के माध्यम से हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि हिंदू समुदाय शांतिपूर्ण है. विशेष रूप से बांग्लादेशी हिंदू समुदाय ने अपने देश की आर्थिक वृद्धि में बहुत योगदान दिया है. हम बांग्लादेशी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को बताना चाहते हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं और वे इसमें अकेले नहीं हैं. 

Leave Your Comment

 

 

Top