नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। आज सुबह जमैका के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। जमैका के प्रधानमंत्री 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा हैं। यह जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है।
प्रधानमंत्री होल्नेस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ भेंट करेंगे। वे कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा व्यापार और उद्योग जगत के प्रमुखों से भी बातचीत करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है जिससे भारत और जमैका के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।
बता दें इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री होल्नेस कई बार बहुपक्षीय बैठकों के दौरान मिल चुके हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले होल्नेस ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "राष्ट्रपिता का सम्मान! जमैका के प्रधानमंत्री @AndrewHolnessJM ने आज राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।" जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे, जो उनकी पहली भारत यात्रा थी। जमैका के प्रधानमंत्री का वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
????????-????????| Scripting a new chapter in bilateral ties.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 1, 2024
PM @narendramodi and PM @AndrewHolnessJM of Jamaica held warm and productive talks today.
The leaders discussed ways to further strengthen ties and enhance cooperation in trade, investment, renewable energy, digital… pic.twitter.com/uJNLoU7Nyn
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, भारत और जमैका के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, जो उनके साझा औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों और क्रिकेट के प्रति जुनून में परिलक्षित होते हैं। इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलने, आर्थिक सहयोग को बढ़ाने और जमैका और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है
Leave Your Comment