logo

अप्रैल के पहले सप्ताह में थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा करेंगे पीएम मोदी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

PM Modi will visit Thailand and Sri Lanka in the first week of April, Foreign Ministry gave information

नई दिल्ली: शुक्रवार, 28 मार्च को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय पीएम मोदी के आगामी विदेश दौरे को लेकर जानकारी प्रदान की गई है। जिसके मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर जाने वाले हैं।  विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 3-4 अप्रैल 2025 थाईलैंड के बैंकॉक का दौरा करेंगे। जिसमें पीएम मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले छठे BIMSTEC देशों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक की मेजबानी थाईलैंड की ओर से की जा रही है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पोएटोंगटार्न शिनावात्रा ने पीएम मोदी को इस बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। अपने थाईलैंड दौरे के बाद पीएम मोदी 4-6 अप्रैल तक श्रीलंका के राजकीय दौरे पर जाएंगे। 

क्यों अहम है बैठक?

BIMSTEC देशों की ये फिजिकल बैठक साल 2018 में नेपाल के काठमांडू में आयोजित चौथे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के बाद हो रही है। मार्च 2022 में श्रीलंका के कोलंबो में पांचवां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन वर्चुअल रूप में आयोजित किया गया था। छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेता सहयोग को और अधिक गति प्रदान करने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। भारत क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने के लिए बिम्सटेक में कई पहल कर रहा है। इनमें सुरक्षा बढ़ाना, व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाना, भौतिक समुद्री और डिजिटल संपर्क स्थापित करना, खाद्य, ऊर्जा, जलवायु और मानव सुरक्षा में सहयोग करना, क्षमता निर्माण और कौशल विकास को बढ़ावा देना और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाना शामिल है। 

थाइलैंड के पीएम संग बैठक करेंगे पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 3 अप्रैल को 2025 को थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने और देशों के बीच भविष्य की साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करने को लेकर बात करेंगे। आपको बता दें कि भारत और थाईलैंड समुद्री के जरिए सीमा साझा करते हैं और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक संबंध हैं।

पीएम मोदी की श्रीलंका यात्रा

इसके बाद पीएम मोदी 4-6 अप्रैल 2025 तक राजकीय यात्रा पर श्रीलंका जाएंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका पीएम मोदी को इस यात्रा का निमंत्रण दिया है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वित्तीय सहायता से कार्यान्वित विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए अनुराधापुरा भी जाएंगे। बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भारत का राजकीय दौरा किया था। 

Leave Your Comment

 

 

Top