logo

20 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे जम्मू दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi will visit Jammu on February 20, will inaugurate many projects

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: मंगलवार, 20 फरवरी को पीएम मोदी जम्मू के दौरे पर जाएंगे। इस बीच पीएम मोदी के जम्मू दौरे को लेकर पहले ही कश्मीर में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का जम्मू-कश्मीर का यह दूसरा दौरा होगा। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है साथ ही सामान्य से अधिक जवानों की तैनाती कर दी गई है।  पीएम मोदी के दौरे से पहले अधिकारियों ने रविवार को  बताया कि पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल शहर और उसके आसपास दर्जनों स्थानों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं। दौरे को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिये गए हैं। 

अधिकारियों का बयान- 

अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीनगर में विभिन्न स्थानों पर प्रवेश और निकास मार्गों पर विशेष जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं।उन्होंने बताया कि भले ही प्रधानमंत्री जम्मू क्षेत्र का दौरा करेंगे, लेकिन घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस केंद्र शासित प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान आतंकवादी किसी विध्वंसक गतिविधि को अंजाम न दे सकें। 

विभिन्न परियोजनाओंं का करेंगे उद्घाटन- 

प्रधानमंत्री अपने जम्मू दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, जिनमें जम्मू स्थित एम्स अस्पताल, चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और उधमपुर में देविका नदी परियोजना शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी, संगलदान-बारामूला रेल लिंक पर पहली रेल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखा सकते हैं। जिसके बाद वह जम्मू में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। 

Leave Your Comment

 

 

Top