नई दिल्ली: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मंगलवार को भी चर्चा होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूवात हुई थी। वहीं, पीएम मोदी आज लोकसभा में करीब शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे।
कल लोकसभा में बोले थे राहुल गांधी-
सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा पड़ोसी देश की तारीफ की है।
Leave Your Comment