logo

हजारों दिल्लीवासियों को नए साल का तोहफा देंगे पीएम मोदी, 1675 नवनिर्मित फ्लैटों समेत कई अन्य परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi will give New Year gift to thousands of Delhiites, will inaugurate 1675 newly constructed flats and many other projects

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: शुक्रवार, 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्लीवासियों को नए साल का बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गियों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करने के साथ ही कुल 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और पात्र लाभार्थियों को स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबियां भी सौंपेंगे। जानकारी के मुताबिक करीब 12 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

एक फ्लैट की लागत कितनी? 

बता दें कि जिन नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाने वाला है उन फ्लैंटों की लागत तकरीबन 25 लाख है। खास बात यह है कि इन सभी नवनिर्मित फ्लैटों से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा दूसरी सफल इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना को पूर्ण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मकसद दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ परिवेश  प्रदान करना है। सरकार द्वारा फ्लैट के निर्माण पर खर्च किए गए प्रत्येक 25 लाख रुपये के लिए पात्र लाभार्थी कुल राशि का 7 प्रतिशत से भी कम भुगतान करते हैं, जिसमें 1.42 लाख रुपये का नाममात्र योगदान और 5 साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं।

दो अन्य परियोजनाओं का भी पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन- 

प्रधानमंत्री दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं, नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (WTC) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (GPRA) टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे।

जानें, नौरोजी नगर के प्रोजेक्ट में क्या है खास

बता दें कि नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से ज्यादा जीर्ण-शीर्ण क्वार्टरों को अत्याधुनिक कमर्शियल टावरों से बदलकर इस इलाके का कायाकल्‍प कर दिया है। इससे उन्नत सुविधाओं के साथ लगभग 34 लाख वर्ग फ़ीट प्रीमियम कमर्शियल जगह उपलब्‍ध हुई है। इस प्रोजेक्ट में हरित भवन कार्यप्रणालियों को शामिल किया गया है, जिसमें शून्य-निर्वहन अवधारणा, सौर ऊर्जा उत्पादन और वर्षा जल संचयन प्रणाली (Rainwater Harvesting System) जैसे प्रावधान शामिल हैं। सरोजिनी नगर में GPRA टाइप-II क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिनमें 2500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाओं और जगह का अच्छी तरह इस्तेमाल किया गया है।

वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास करेंगे मोदी

पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में CBSE के एक नए कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे, जिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस बिल्डिंग में ऑफिस, ऑडिटोरियम, उन्नत डेटा सेंटर, और जल प्रबंधन प्रणाली जैसी सुविधाएं होंगी। यह इमारत पर्यावरण के अनुकूल तरीके से बनाई गई है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) के प्लेटिनम रेटिंग के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 3 नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में एक नया अकादमिक ब्लॉक, द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक और अकादमिक ब्लॉक, और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का नया भवन शामिल है।

Leave Your Comment

 

 

Top