logo

पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, जानिये क्या है पूरी खबर

PM Modi received death threats, know the full news

WRITER- सात्विक उपाध्याय 


नई दिल्ली: गुरुवार, 28 नवंबर को एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। ये धमकी फोन कर के दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरे कॉल के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है और मामले की जांच कर रही है।

'पूरा प्लान बन चुका'- धमकी देने वाला

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि पूरा प्लान बन चुका है। फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है सभी प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहे हैं।

मानसिक रूप से परेशान महिला की हुई पहचान

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान कर ली गई है। इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए एक महिला की पहचान की गई है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारी की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से परेशान है। हालांकि, फिलहाल इस मामले में सभी प्रोटोकॉल के तहत प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Leave Your Comment

 

 

Top