नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर में सफलता हासिल करने और 12 मई की शाम देश को संबोधित करने के बाद भारतीय सेना के हौसला अफजाई के लिए पीएम मोदी ने सेना के जवानों से मुलाकात की। बता दें कि पीएम मोदी जवानों से मिलने के लिए आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे और यहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी का भाषण बिल्कुल स्पष्ट था। पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि पाकिस्तान अगर अपने यहां आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करता है तो उसे इसका और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आतंकवाद औऱ भारत द्वारा आतंकवाद औऱ उनके ठिकानों को तबाह किये जाने को लेकर प्रमुख बाते कहीं गयी। पीएम मोदी ने इस दौरान भारत की तीनों सेना को धन्यवाद किया साथ ही उनके जज्बे को सलाम भी किया। साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय सैनिक के पराक्रम को सराहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये युग युद्ध का नहीं है। ये युद्ध का आतंकवाद का भी नहीं है। पाकिस्तान की फौज और पाकिस्तान की सरकार जिस तरह खाद और पानी दे रहे हैं। वह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि TERROR और TALK एक साथ नहीं हो सकता, TERROR और TRADE एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। पीएम मोदी ने कहा- 'हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK पर ही होगी।'
Leave Your Comment