logo

देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो का कोलकाता में पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, आगरा मेट्रो का भी किया वर्चुअल उद्घाटन

PM Modi inaugurated the country's first underwater metro in Kolkata, also virtually inaugurated Agra Metro

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 6 मार्च यानी कि आज देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया है। बता दें कि कोलकाता की अंडर वॉटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे बनाया गया है।  कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा की थी और आज पीएम मोदी इसे देश को समर्पित किया है। पीएम मोदी ने अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद उसमें सफर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ मेट्रो यात्रा के दौरान बातचीत की। साथ ही मेट्रो कर्मचारियों के साथ भी पीएम मोदी ने बातचीत की।
 

आगरा मेट्रो का भी पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन- 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कोलकाता से ही आगरा मेट्रो का भी वर्चुअल उद्घाटन किया है। आगरा में मेट्रो की शुरुआत ताजमहल मेट्रो स्टेशन से की गई है। 

क्या खास बात  है अंडर वाटर मेट्रो की- 

 अंडरग्राउंड मेट्रो 45 सेकेंड में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय करेगी। यह नदी तल से 32 मीटर नीचे बनाई गई है। हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक 4.8 किलोमीटर का रूट बनकर तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस रूट में 4 अंडरग्राउंड स्टेशन - हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन, महाकरण और एस्प्लेनेड हावड़ा स्टेशन शामिल हैं, जो जमीन से 30 किलोमीटर नीचे बने हुए हैं। ये दुनिया में सबसे गहराई में बनाया गया मेट्रो स्टेशन है।  इससे पहले लंदन और पेरिस में ही पानी के नीचे मेट्रो रूट बने हुए हैं। 

Leave Your Comment

 

 

Top