नई दिल्ली: गुरुवार, 22 मई को पीएम मोदी अपने राजस्थान के दौरे पर हैं। इस बीच पीएम मोदी बीकानेर में करणी माता के दर्शन के बाद राजस्थान से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 103 रिडेवलप रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के मॉडर्नाइजेशन को बढ़ावा देना है। इस योजना का उद्देश्य देश भर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को एडवांस पैसेंजर सुविधाओं और रीजनल आर्किटेक्चर इंटीग्रेशन के साथ मॉडर्न ट्रांसपोर्टेशन हब में बदलना है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा राजस्थान के देशनोक अमृत स्टेशन का उद्घाटन किया गया। साथ ही बीकानेर-मुंबई (बान्द्रा टर्मिनस) के बीच नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।#AmritStation pic.twitter.com/Ny9uKveHKl
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 22, 2025
लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित यह 103 स्टेशन 86 जिलों में स्थित हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रमुख और छोटे स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें बेहतर यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए सुगमता और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध डिजाइन प्रदान करने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है।
बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी--
इससे बाद पीएम मोदी ने नई बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही 58 KM लंबी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की नींव रखी। वहीं, पीएम मोदी ने सूरतगढ़-फलोदी (336 KM), फुलेरा-डेगाना (109 KM), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 KM), फलोदी-जैसलमेर (157 KM) और समदड़ी-बाड़मेर (129 KM) सहित प्रमुख रेलवे खंडों के विद्युतीकरण को समर्पित किया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने 4850 करोड़ रुपये की लागत वाली 7 प्रमुख नेशनल हाईवे परियोजनाओं को समर्पित किया, जिनसे सैन्य गतिशीलता में सुधार और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
Leave Your Comment