logo

पीएम मोदी ने की NDA संसदीय दल के बैठक की अध्यक्षता, कहा- सभी सांसद निवार्चन क्षेत्र में सक्रिय और जनता से जुड़े रहें

PM Modi chairs NDA parliamentary party meeting, says all MPs should remain active in their constituencies and connected with the public

नई दिल्ली: आज यानी कि मंगलवार, 9 दिसंबर को पीएम मोदी की अगुवाई में NDA संसदीय दलों की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने देश के रिफॉर्म फेज की बात कही। पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि देश अब पूरी तरह से 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' फेज में है। जहां सुधार तेजी से और साफ इरादे के साथ हो रहे हैं। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने एनडीए के सांसदों को जनता के बीच जाने को कहा है। साथ ही अगला टार्गेट बंगाल चुनाव को बताया है।पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सरकार के सुधार पूरी तरह से नागरिक केंद्रित हैं, न कि सिर्फ आर्थिक या रेवेन्यू पर फोकस हैं। पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से कहा कि लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की रुकावटों को दूर करना है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता से आगे बढ़ सकें।

 

रिफॉर्म एक्सप्रेस हर घर तक पहुंच सके

पीएम ने एनडीए सांसदों से आम लोगों की असली समस्याओं को सक्रिय रूप से शेयर करने का आग्रह किया है ताकि रिफॉर्म एक्सप्रेस हर घर तक पहुंच सके और रोजमर्रा की मुश्किलों को दूर कर सकें।

गैर जरूरी कागजात के कल्चर को करना है खत्म

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह 30-40 पेज के फॉर्म और गैर जरूरी कागजात के कल्चर को खत्म करना चाहते हैं। इस बात पर जोर देते हुए कि हमें नागरिकों के दरवाजे पर सेवाएं देनी हैं। बार-बार डेटा जमा करने की प्रक्रिया को खत्म करना है।

ईज ऑफ लाइफ और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस टॉप प्रॉयोरिटी 

एनडीए संसदीय बैठक में पीएम मोदी ने याद दिलाया कि सरकार ने सेल्फ-सर्टिफिकेशन की अनुमति देकर नागरिकों पर भरोसा किया है। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह भरोसा 10 सालों से बिना किसी गलत इस्तेमाल के सफलतापूर्वक काम कर रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ईज ऑफ लाइफ और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों मोदी सरकार की टॉप प्रॉयोरिटी हैं।

सांसदों को पीएम मोदी ने दिया ये टास्क

पीएम मोदी ने सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सक्रिय रहने और जनता से जुड़ने का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की शानदार जीत के बाद अब पश्चिम बंगाल चुनाव अगला बड़ा लक्ष्य है। इसके अलावा, उन्होंने सांसदों से आगामी बजट पर फीडबैक देने, स्थानीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है।

Leave Your Comment

 

 

Top