नई दिल्ली, IPL 2024 : शुक्रवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला राजीव गांधी अंत्तरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। बता दें कि 2024 में हो रहे आईपीएल के 17वें संस्करण में दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। इससे पहले अपने पिछले 3 मैचों में चेन्नई की टीम को 2 मैचों में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले 3 मैंचों में से 1 में जीत और 2 मैचों में हारी है। बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त ऋतुराज गायगवाड की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम सातवें स्थान पर है।
बात दें कि दोनों ही टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने उतरेंगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
किसका पलड़ा होगा भारी-
बता दें कि दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के सामने कुल 19 मैच खेले हैं। जिसमें चेन्नई ने कुल 14 तो वहीं 5 मैच में हैदराबाद की टीम ने जीत हासिल की है। आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई का पलड़ा हैदराबाद पर भारी है। ऐसे में चेन्नई की टीम एकबार फिर से हैदराबाद पर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
किन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें-
बता दें कि शुक्रवार को हो रहे चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड, रचिन रविंद्र, डेरेल मिचेल, एम एस धोनी, जडेजा, शिवम दुबे के साथ ही तेजगेंदबाज, पथिराना, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे पर सभी की निगाहें होंगी। वही हैदराबाद की टीम से कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल समेत तेजगेंदबाद भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक पर सभी की निगाहें होंगी।
दोनों ही टीमों की टीमों की संभावित प्लेइंग 11-
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन : रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर। इम्पैक्ट प्लेयर- महीश थीक्षाना/मथीशा पथिराना।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर- वाशिंगटन सुंदर/उमरान मलिक।
Leave Your Comment