इन दिनों देश की राजधानी काफी चर्चे में है। जिसका उदाहरण देश की राजधानी दिल्ली के काफी चाहे जाने वाले नेता अरविंद केजरीवाल और दिल्ली आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता देश के प्रधानमंत्री की डिग्री मांग कर कर रहे हैं। साथ ही पीछले दिनों राहुल गांधी द्वारा दिए गये बयान पर भाजपा द्वारा सदन में उनसे माफी की मांग की जा रही थी। जिसके चलते बजट सत्र का दूसरा सत्र लगभग पूरी तरह स्थगित रहा। जिसके बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से देश के कई हिस्सों में पीएम मोदी के विरुद्ध पोस्टर वार शुरु कर दिया गया था। जिसमें लिखा गया था- मोदी हटाओ देश बचाओ...

अब ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर से पोस्टर और पैंप्लेट का खेल शुरु हो गया है। जिसमें हाली ही गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया के लिए पार्टी द्वारा बहुत ही रोचक पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें यह जताया जा रहा है कि पार्टी काफी बड़े पैमाने पर मनीष सिसोदिया को याद कर रही है। बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से एक पोस्टर दिल्ली के जगह-जगह पर लगाया गया है। जिसमें बड़े ही रोचक अंदाज मेें कहा गया है- WE MISS YOU MANIS JI .... और साथ में मनीष सिसोदिया की फोटो भी लगाई गई है। अब ऐसे में इस मामले में कई मिम्स वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है.....सच्ची में WE REALLY MISS YOU MANIS JI ...आपके ना होने से शराब पीने में अब मजा नहीं आता ...
file:///C:/Users/kundan/Downloads/VID_1056771210_144250_452.mp4
Leave Your Comment