logo

सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने से एक RPF जवान की मौत, एक यात्री घायल

One RPF jawan killed, one passenger injured in firing in Sarnath Express

 

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली:  शनिवार,10 फरवरी की ठीक सुबह छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में सारनाथ एक्सप्रेस में गोलियां चली। सारनाथ एक्सप्रेस में गोली लगने से अस्पताल ले जाने के बाद आरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। ये घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 6 बजे हुई। मृतक जवान का नाम दिनेश चंद बताया जा रहा है। हालिया जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सवार एक यात्री मोहम्मद दानिश को भी गोली लगी है। दानिश का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। 

रेलवे पुलिस का बयान- 

सारनाथ एक्सप्रेस में शनिवार सुबह हुई इस घटना को लेकर  रेलवे पुलिस ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। जिसमे रेलवे पुलिस ने बताया कि यह घटना रायपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर प्रातः क़रीबन 6 बजे आरपीएसएफ बल सदस्य आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक़ से कोच नंबर S/02 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हुआ। जिससे स्वयं दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी है। वहीं, ऊपर बर्थ में नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिश के पेट में गोली लगी। जवान एवं मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण हॉस्पिटल लेजा कर एडमिट किया गया। जिसके बाद जवान दिनेश चंद्र की राम कृष्ण केयर हास्पिटल में मृत्यु हो गई है। हालिया जानकारी के मुताबिक दानिश की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।

Leave Your Comment

 

 

Top