logo

'हलाल मीट' परोसे जाने पर NHRC ने भारतीय रेलवे को जारी किया नोटिस, 2 हफ्ते में मांगी एक्शन रिपोर्ट

NHRC issues notice to Indian Railways over serving of 'Halal meat', seeks action report within 2 weeks

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भारतीय रेलवे को नोटिस जारी किया है। बता दें कि भारतीय रेलवे में केवल 'हलाल मीट' परोसे जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को यह नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस मामले पर दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट (Action Taken Report- ATR) प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। दरअसल, NHRC को एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि भारतीय रेलवे की खानपान सेवाओं में केवल हलाल तरीके से तैयार किया गया मीट ही परोसा जाता है, जिसके कारण हिंदुओं, सिखों और अनुसूचित जाति के लोगों के मानवाधिकार का हनन होता है। 

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में NHRC से ये भी कहा है कि, "हलाल मीट परोसे जाने के कारण हिंदू, सिख या अनुसूचित जाति के जो मीट कारोबारी हैं, उन्हें रेलवे में खाद्य आपूर्ति और व्यापार का उचित अवसर नहीं मिल पाता है।"

NHRC ने भारतीय रेलवे से मांगा जवाब-

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए NHRC ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। आयोग ने निर्देश दिया है कि रेलवे इस मामले में क्या कार्रवाई कर रहा है, इसकी पूरी जानकारी (Action Taken Report - ATR) दो सप्ताह के अंदर आयोग को सौंपी जाए।

दरअसल, रेलवे में सिर्फ हलाल मीट परोसे जाने को लेकर सार्वजनिक बहस और शिकायतें समय-समय पर सामने आती रही हैं। इसे लेकर कई कारण और दावे सामने आते हैं, हालांकि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने आधिकारिक तौर पर 'हलाल' सर्टिफिकेशन की अनिवार्यता से इंकार किया है।

Leave Your Comment

 

 

Top