WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: हल्द्वानी हमले को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। जिसके मुताबिक हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगे में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के साथ ही राजनीतिक दखल की भी खबर सामने आई है। बता दें कि हल्द्वानी हंगामें में स्थानिय 5 राजनेताओं की भी भागीदारी होने की खबर सामने आई है और पुलिस की सुई उनकी ओर घूम गई है। पुलिस द्वारा मामले में की जा रही जांच को लेकर जो नया तथ्य सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है। अब ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच करना शुरु कर दिया है। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही कहा था कि हंगामें में शामिल किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे में पुलिस की जांच में स्थानिय नेताओं की भागीदारी को लेकर पुलिस मामले की बारिकी से जांच करने में जुट गई है।
हालिया जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि जिन नेताओं की हमले में भागीदारी है उनके फोन नंबर अभी बंद आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इन नेताओं की भागीदारी उपद्रव को बढ़ावा देना और उसे फैलाने में थी।
8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए इस दंगे में कुल 6 लोग जान चली गई थी, साथ ही 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हंगामें में स्थानिय प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों पर पत्थरबाजी की गई थी। साथ ही उनके वाहनों को आग लगा दिया गया था। उपद्रव के बाद से ही पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब ऐसे में प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू में ढील दी गई है। जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी की सुबह 5 बजे से यह आदेश लागू हो गया है। बता दें कि इलाके में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है। कर्फ्यू में यह ढील गौजाजाली, रेलवे बाजारा और एफसीआई गोदाम क्षेत्र में लागू रहेगी।
Leave Your Comment