logo

हल्द्वानी हमले के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ नगर निगम का बड़ा एक्शन, दो करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस किया जारी

Municipal Corporation's big action against Haldwani attack mastermind Abdul Malik, notice issued for recovery of Rs 2 crore 44 lakh

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: 8 फरवरी की शाम उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान विशेष यानी की मुस्लिम समुदाय के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि उसे दंगे का रूप ले लिया। जिसके बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था पूरे जिले में दुरुस्त कर दी गई है। ऐसे में उत्तराखंड  में हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए सोमवार, 12 फरवरी  को दो करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया। नगर आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘मलिक का बगीचा' में अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त करने के लिए गयी प्रशासनिक टीम पर हमला कर मलिक के समर्थकों द्वारा नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। नोटिस में आठ फरवरी को घटना वाले दिन दर्ज प्राथमिकी का भी जिक्र किया गया है जिसमें मलिक को नामजद किया गया है।

15 फरवरी तक का समय- 

मलिक द्वारा कथित रूप से किए गए नुकसान का प्रारंभिक आकलन 2.44 करोड़ रुपये बताते हुए नगर निगम ने उसे 15 फरवरी तक यह राशि नगर निगम, हल्द्वानी में जमा करवाने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न होने पर उससे कानूनी तरीके से यह वसूली की जाएगी। 

बता दें कि 8 फरवरी को हुए इस दंगे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कुल 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। जिसमें स्थानिय प्रशासन, पुलिस तथा पत्रकार शामिल थे। 

Leave Your Comment

 

 

Top