नई दिल्ली, IPL 2024: सोमवार, 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि 2024 में हो रहे आईपीएल के 17वें संस्करण में दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। इससे पहले अपने पिछले 2 मैचों में राजस्थान ने दोनों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में कोलकाता और चेन्नई के बाद तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं मुंबई की टीम आज राजस्थान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेगी। मुंबई इंडियंस की टीम को पिछले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम को पहली जीत की दरकार है, जिसे मुंबई की टीम अपने होम ग्राउंड पर पार करने की कोशिश करेगी।बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
किसका पलड़ा होगा भारी-
बता दें कि दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के सामने कुल 28 मैच खेले हैं। जिसमें मुंबई ने कुल 15 तो वहीं 12 मैंच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की है। आंकड़ों के मुताबिक मुंबई का पलड़ा राजस्थान की टीम पर भारी रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी।
किन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें-
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टीम डेविड के साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सभी की निगाहें होंगी। वहीं राजस्थान की तरफ से ओपनर यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, आर.अश्विन के साथ मुंबई के पूर्व खिलाड़ी व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर सभी की निगाहें होंगी।
दोनों ही टीमों की टीमों की संभावित प्लेइंग 11-
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, रोमारियो शेफर्ड।
राजस्थान रॉयल्स-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
Leave Your Comment