नई दिल्ली: 21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होगा। ऐसे में इस बार मानसून सत्र में केंद्र और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर बहस होनी की संभावनाएं हैं। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और विपक्षी दलों ने भी मॉनसून सत्र के लिए कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि जहां एक ओर विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेगी तो वहीं केंद्र सरकार की ओर से इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सरकार कुल 8 नए विधेयकों को लाने की तैयारी में है। इनमें से कुछ संभावित बिल की लिस्ट भी सामने आ गई है।
कौन से बिल होंगे पेश?
संसद के आगामी मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार द्वारा ये बिल लोकसभा में पेश करने और पारित करने के लिए लाए जाने की उम्मीद है-:
संसद में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा किए गए सैन्य अभियान - ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, सरकार नए आयकर विधेयक को भी पारित कराने पर विचार करेगी; इसे पिछले सत्र में पेश किया गया था और फिर आगे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया था।
संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 2025 से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। आपको बता दें कि मॉनसून सत्र पहले 12 अगस्त को खत्म होने वाला था। हालांकि, सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। सत्र के दौरान कई अहम बिल पेश होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी मॉनसून सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। इनमें बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे प्रमुख हो सकते हैं। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने बीते 15 जुलाई को मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति तय करने के लिए एक अहम बैठक भी बुलाई थी।
Leave Your Comment