नई दिल्ली - भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार 10वीं बार प्रमुख ऋण दर रेपो रेट को 6.5 फ़ीसदी पर कायम रखा। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा प्रस्तुत करते हुए कहा, "वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद मौद्रिक नीति महंगाई को काबू में रखने और आर्थिक वृद्धि को गति देने में सफल रही है'' शक्तिकांत दास ने यह भी कहा, भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रुख को बदलकर तटस्थ करने का निर्णय किया।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद मौद्रिक नीति महंगाई को काबू में रखने और इकॉनमिक ग्रोथ को बूस्ट करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनौतियों के बावजूद रिजर्व बैंक की रणनीति संतुलित और प्रभावी रही है, जिससे महंगाई को कंट्रोल में रखने और ग्रोथ को बनाए रखने में मदद मिली है।
महंगाई लक्ष्य फ्रेमवर्क ,21वीं सदी का बड़ा सुधार
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "लचीला महंगाई लक्ष्य फ्रेमवर्क के 8 साल पूरे हो गए हैं। यह 21वीं सदी के भारत का एक बड़ा स्ट्रक्चरल रिफॉर्म है।"
खरीफ की अनुकूल स्थिति से खाद्य महंगाई में राहत संभव: आरबीआई गवर्नर दास
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि खाद्य महंगाई के दबाव में कमी आ सकती है, क्योंकि खरीफ की बुवाई और अच्छी मिट्टी की नमी जैसे अनुकूल हालात बने हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि "कोर महंगाई" संभवतः अपने निचले स्तर पर पहुंच चुकी है।
आरबीआई गवर्नर दास: मौद्रिक नीति समिति ने 5:1 से ब्याज दर को यथावत रखने का फैसला किया
मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 5:1 के बहुमत से ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी।
पहली तिमाही में 6.7% की बढ़त, महंगाई में कमी रहेगी धीमी - शक्तिकांत दास
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई में गिरावट की प्रक्रिया धीमी और असमान रहेगी, जबकि रियल GDP ने पहली तिमाही में 6.7% की वृद्धि दर्ज की।
छह-सदस्यीय MPC समिट में इस बार तीन बाहरी निवर्तमान सदस्यों के स्थान पर तीन नए सदस्य - दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक प्रोफेसर राम सिंह, अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य तथा औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान के निदेशक और मुख्य कार्यकारी डॉ नागेश कुमार - शामिल किए गए थे. MPC के निवर्तमान सदस्य इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च में एमेरिटस प्रोफेसर आशिमा गोयल, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च के मानद वरिष्ठ सलाहकार शशांक भिड़े तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM-A) के प्रोफेसर जयंत आर. वर्मा थे ।
Monetary Policy Statement by Shri Shaktikanta Das, RBI Governor - October 09, 2024, at 10 am https://t.co/qH6y2PRPrS
— ReserveBankOfIndia (@RBI) October 9, 2024
Leave Your Comment