logo

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बागमती नदी में 33 बच्चों को ले जा रही नाव पलटी, 16 लापता

Major accident in Muzaffarpur, Bihar, boat carrying 33 children capsizes in Bagmati river, 16 missing

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली:  गुरुवार, 14 सितंबर की सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक 33 बच्चों को लेकर जा रही नाव नदी में पलट गई। जिसके बाद बचाव कार्य के बाद 16 अभी लापता बताए जा रहे हैं।  जबकि 17 बच्चों को अभी तक बचाया जा चुका है।  बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे।

नदी में पानी का तेज बहाव होने के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। गोताखोर लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं।  नाव पलटन की सूचना मिलते ही इलाके के लोगों के साथ शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट पर नाव पलटने का हादसा हुआ है। नाव पर करीब 33 बच्चे सवार थे। संतुलन बिगड़ने के चलते नाव नदी में पलट गई।

जिले के एक आला अफसर ने बताया कि गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर कार्रवाई में जुट गई है। बागमती नदी में यह हादसा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाव पर सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। नदी में पानी का बहाव तेज था, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ है। नाव पलटते ही नदी में चीख पुकार मच गई।

नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। जिन घरों से स्कूल जाने के लिए बच्चे निकले थे उनके परिजन भागते हुए नदी के पास पहुंचे। बच्चों को नदी से निकालने के लिए गांव के कई युवकों ने छलांग लगाई। महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल दिखा। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर में ही रहेंगे। सीएम यहां कैंसर हॉस्पिटल का उद्धाटन करने आ रहे हैं।

Leave Your Comment

 

 

Top