WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: सोमवार, 29 जनवरी को एक बार फिर से ईडी ने लालू यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए पटना दफ्तर में बुलाया है। नोटिस मिलने के बाद लालू यादव पटना स्थित ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं जहां ईडी के द्वारा उनकी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि ईडी ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े मामले में आरोप पत्र दाखिल करते हुए लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी के साथ ही परिवार के कई अन्य सदस्यों को इस मामले में नामजद किया था।
जानकारी के मुताबिक ईडी द्वारा लालू यादव के साथ ही उनके बेटे तेजस्वी यादव को भी ईडी ने समन भेजा है। जिसके मुताबिक तेजस्वी को 30 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होना है। इससे पहले पिछले साल तेजस्वी कई बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामलें में लालू यादव के साथ ही अन्य आरोपियों को निचली अदालत से जमानत दी जा चुकी है। अब ऐसे में सोमवार को हो रही ईडी की लालू यादव से पुछताछ एकबार फिर से लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
Leave Your Comment