WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए भारत-बांग्लादेश मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हरा कर विश्वकप मुकाबले में जीत का चौका लगाया है। बांग्लादेश पर मजबूत जीत के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम अंकतालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। बता दें कि गुरुवार को पुणे के मैदान पर टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने एक सधि हुई शुरुआत की। बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती 15 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 93 रन अपने टीम के खाते में जोड़ा। बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी के अंत में 8 विकेट गंवा कर 256 रन बनाए औऱ भारतीय टीम के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे भारतीय टीम ने कोहली के ताबड़तोड़ शतकीय पारी(103) के साथ बड़े ही आसानी के साथ 7 विकेट रहते ही हासिल कर लिया और बांग्लादेश की टीम को मात दिया।

बांग्लादेश की तरफ से ओपनर तंजिद हसन ने 51, लिटन दास ने 66, मुश्फीकुर रहीम ने 38 और महमुदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से एकबार फिर से बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। तो वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।


चेज करने उतरी भारतीय टीम ने एक बार से ताबड़तोड़ शुरुआत की। भारत की तरफ से ओपनर युवा शुभमन गिल ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने तेज 48 रनों की तुफानी पारी खेली। वहीं चेज मास्टर किंग कोहली ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई। भारत की तरफ से के.एल राहुल ने भी महत्वपूर्ण 34 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली- 97 गेंदों पर 103 रन
Leave Your Comment