logo

केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही हिंसा पूरी दिल्ली को घेरे हुए है

Kejriwal made a big allegation on BJP, said- violence being spread by BJP has engulfed the whole of Delhi

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिस तरह हिंसा बीजेपी फैला रही है, इस बात की खबर पूरी दिल्ली से आ रही है। मेरी खुद की विधानसभा में ये हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, "बीजेपी द्वारा जो हिंसा और गुंडागर्दी फैलाई जा रही है, वह सिर्फ आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे दिल्ली में हो रही है। हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि भाजपा हिंसा का सहारा ले रही है।"

"दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटा लिया गया"

केजरीवाल ने आगे कहा, "कोई भी पार्टी या उम्मीदवार हिंसा का सहारा क्यों लेगा? यह तब होता है जब वह समझते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव जीतना संभव नहीं है, जब लोग उनकी बातों को नहीं सुनते। यही स्थिति भाजपा की है। भाजपा दिल्ली में ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है।" इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटा लिया गया है और बीजेपी के प्रचार के पुलिस को लगा दिया गया है।"

"रमेश बिधूड़ी के चुनाव लड़ने से गुंडागर्दी का माहौल"

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, "रमेश बिधूड़ी जब से कालकाजी में चुनाव लड़ रहे हैं तब से लगातार गुंडागर्दी और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। जो लोग कहते हैं कि हम रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं वो लोगों को धमका रहे हैं, पेपर लेकर जला रहे हैं। 15 जनवरी को गिरी नगर में बीजेपी का पटका पहने हुए लोग आए और हमारे कार्यकर्ताओं से पर्चे छीने और जला दिया।"

आतिशी ने कहा, "इसके बाद 19 जनवरी को रमेश बिधूड़ी द्वारा हमारी कार्यकर्ता को फोन पर धमकी दी गई और कहा कि 8 फरवरी के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा 20 जनवरी को नवजीवन के कैंप में बीजेपी की टीम ने कई बच्चों को स्टीकर लगाने के लिए लगाया हुआ था। वहां जब ऑब्जेक्शन किया, तो हमारी महिला कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज की।" उन्होंने आगे कहा कि मनीष बिधूड़ी, जो रमेश बिधूड़ी के भतीजे बताते हैं, ने एक कार्यकर्ता को धमकी दी,"घर बैठ जाओ, वरना हाथ-पैर तोड़ दूंगा।"

Leave Your Comment

 

 

Top