मेरे अनुसार सत्य तो ये है कि:-"कृष्णा नदी से जो श्री राम जी की मूर्ति मिली है वही मूर्ति 11वीं और 12वीं शताब्दी में अयोध्या के श्री राम मंदिर में उसी समय से स्थापित थी लेकिन जब बाद में उस समय मुस्लिम आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया तो उस समय शायद अयोध्या में राममंदिर के पुजारियों ने भगवान राम की उस मूर्ति को सुदूर दक्षिण में कृष्णा नदी के पास सुरक्षित छिपा दिया होगा और इसीलिए अयोध्या में जो श्री राम जी की मूर्ति स्थापित है वो उस प्राचीन तथा वास्तविक मूर्ति से 100% मिलती है और ये एक संयोग तो है ही पर इसकी जाँच पूर्ण वैज्ञानिक आधार पर भी की जानी चाहिए और ये कार्य "पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग" को ही करना चाहिए और इसके लिए उन्हें दोनों मूर्तियों की बहुत अच्छे तरीके से और बारीकी से जाँच करनी होगी क्योंकि ये हमारे गौरवपूर्ण भारतीय इतिहास का प्रश्न है। धन्यवाद!????????????????????????????????????
Comments (1)
H
मेरे अनुसार सत्य तो ये है कि:-"कृष्णा नदी से जो श्री राम जी की मूर्ति मिली है वही मूर्ति 11वीं और 12वीं शताब्दी में अयोध्या के श्री राम मंदिर में उसी समय से स्थापित थी लेकिन जब बाद में उस समय मुस्लिम आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया तो उस समय शायद अयोध्या में राममंदिर के पुजारियों ने भगवान राम की उस मूर्ति को सुदूर दक्षिण में कृष्णा नदी के पास सुरक्षित छिपा दिया होगा और इसीलिए अयोध्या में जो श्री राम जी की मूर्ति स्थापित है वो उस प्राचीन तथा वास्तविक मूर्ति से 100% मिलती है और ये एक संयोग तो है ही पर इसकी जाँच पूर्ण वैज्ञानिक आधार पर भी की जानी चाहिए और ये कार्य "पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग" को ही करना चाहिए और इसके लिए उन्हें दोनों मूर्तियों की बहुत अच्छे तरीके से और बारीकी से जाँच करनी होगी क्योंकि ये हमारे गौरवपूर्ण भारतीय इतिहास का प्रश्न है। धन्यवाद!????????????????????????????????????