logo

दिल्ली शराब घोटाले मामले में 5 फरवरी तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत, 19 जनवरी को खत्म हो रही थी हिरासत

Judicial custody of Manish Sisodia extended till February 5 in Delhi liquor scam case, the custody was ending on January 19

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली:  दिल्ली शराब घोटाला मामले में शुक्रवार 19 जनवरी को एक नया अपडेट सामने आया है।  दिल्ली शराब घोटाले मामले में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 5 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2022 को सीबीआई द्वारा  दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से उनकी न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ती गई। 

क्या हुआ सुनवाई के दौरान- 

बता दें कि शुक्रवार को सिसोदिया को कोर्ट के सामने वर्चुअल तरिके से पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक,मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत शुक्रवार 19 जनवरी को खत्म हो रही थी। जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 5 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। 

इस बीच कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की पेशी को लेकर अपने वक्तव्य में तिहाड़ जेल के अधिकारियों से प्रश्न करते हुए कहा कि राऊज एवन्यू कोर्ट में सिसोदिया को शारीरिक रुप से पेश किया जाना था पर सिसोदिया को वर्चुअल तरिके से पेश क्यों किया गया। कोर्ट द्वारा इस पेशी को लेकर कहा गया कि कोर्ट को इस वर्चुअल पेशी को कोई भी अग्रीम सूचना या खबर नहीं दी गई थी। इन सबके बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से कहा कि अगली पेशी के दौरान मनीष सिसोदिया को वर्चुअल की जगह शारीरिक रुप से प्रस्तुत किया जाए। 

Leave Your Comment

 

 

Top